Published 11:37 IST, October 25th 2024

घरेलू बाजारों में शुरुआती बढ़त के बाद गिरावट, सेंसेक्स इतने अंक रहा

Sensex and Nifty: बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 130.56 अंक चढ़कर 80,195.72 अंक पर पहुंच गया।

सेंसेक्स | Image: Republic World
Advertisement

Sensex and Nifty: विदेशी पूंजी की निरंतर निकासी के बीच शुक्रवार को शेयर बाजारों में शुरुआती कारोबार में तेजी के बाद जल्द ही गिरावट आ गई।

बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 130.56 अंक चढ़कर 80,195.72 अंक पर पहुंच गया। वहीं एनएसई निफ्टी 36.9 अंक की बढ़त के साथ 24,436.30 अंक पर रहा।

Advertisement

हालांकि, बिकवाली के दबाव ने जल्द ही दोनों सूचकांकों ने बढ़त खो दी। सेंसेक्स 197.47 अंक की गिरावट के साथ 79,875.03 अंक पर और निफ्टी 89.20 अंक फिसलकर 24,310.20 अंक पर आ गया।

सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से इंडसइंड बैंक के शेयर में 15 प्रतिशत की गिरावट आई। कंपनी के जुलाई-सितंबर तिमाही के शुद्ध लाभ में 40 प्रतिशत की गिरावट के बाद उसके शेयर को नुकसान हुआ है। एनटीपीसी, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, लार्सन एंड टूब्रो, टाटा स्टील और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर भी नुकसान में रहे।

Advertisement

आईटीसी के जुलाई-सितंबर तिमाही के शुद्ध लाभ में 1.8 प्रतिशत की बढ़ोतरी की खबर के बाद उसके शेयर में तीन प्रतिशत से अधिक की तेजी आई। एक्सिस बैंक, एशियन पेंट्स, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, आईसीआईसीआई बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर भी मुनाफे में रहे।

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग फायदे में रहे जबकि जापान का निक्की 225 नुकसान में रहा।

Advertisement

अमेरिकी बाजार बृहस्पतिवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे।

अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.24 प्रतिशत की बढ़त के साथ 74.56 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।

Advertisement

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बृहस्पतिवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 5,062.45 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 3,620.47 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

ये भी पढ़ें: Delhi AQI: दिल्ली में वायु गुणवत्ता में सुधार, न्यूनतम तापमान 19.2 डिग्री सेल्सियस

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

11:37 IST, October 25th 2024