Published 12:39 IST, November 21st 2024
रुपया शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 84.42 पर स्थिर
Early Trade: रुपया शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 84.42 पर स्थिर रहा।
Advertisement
Early Trade: कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव और घरेलू शेयर बाजारों में नरमी के बीच रुपया बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 84.42 पर स्थिर रहा।
विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि कमजोर अमेरिकी मुद्रा से स्थानीय मुद्रा को समर्थन दिया, लेकिन विदेशी पूंजी की निरंतर निकासी से इस पर दबाव पड़ा।
Advertisement
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 84.41 प्रति डॉलर पर खुला। शुरुआती सौदों के बाद 84.42 प्रति डॉलर पर पहुंच गया जो पिछले बंद भाव के बराबर है।
रुपया मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 84.42 पर बंद हुआ था। विदेशी मुद्रा बाजार महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बुधवार को बंद थे।
Advertisement
इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 106.49 पर रहा।
अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.22 प्रतिशत की बढ़त के साथ 72.97 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।
Advertisement
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पिछले कारोबारी सत्र में बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 3,411.73 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
Advertisement
11:04 IST, November 21st 2024