Published 11:50 IST, October 25th 2024
रुपया शुरुआती कारोबार में 84.07 प्रति डॉलर पर स्थिर
Early Trade: रुपया शुरुआती कारोबार में 84.07 प्रति डॉलर पर स्थिर रहा।
Advertisement
Early Trade: रुपये ने अमेरिकी मुद्रा में मजबूती तथा विदेशी पूंजी की निरंतर निकासी के बीच शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 84.07 के अपने अभी तक के सबसे निचले स्तर पर कारोबार किया।
विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि हालांकि घरेलू शेयर बाजारों में कुछ सुधार के संकेत से स्थानीय मुद्रा में गिरावट कुछ हद तक सीमित रही।
Advertisement
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 84.07 प्रति डॉलर पर खुला जो पिछले बंद भाव के बराबर है।
रुपया बृहस्पतिवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 84.07 पर बंद हुआ था।
Advertisement
इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.03 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 103.95 पर रहा।
अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.24 प्रतिशत की बढ़त के साथ 74.56 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।
Advertisement
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बृहस्पतिवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 5,062.45 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
11:50 IST, October 25th 2024