Published 14:39 IST, July 25th 2024
नेस्ले इंडिया का मुनाफा अप्रैल-जून तिमाही में 6.9 प्रतिशत बढ़कर 746.6 करोड़ रुपये
Nestle India's profit: नेस्ले इंडिया का मुनाफा अप्रैल-जून तिमाही में 6.9 प्रतिशत बढ़कर 746.6 करोड़ रुपये हो गया है।
Advertisement
Nestle India's profit: दैनिक उपयोग की घरेलू वस्तुओं की कंपनी नेस्ले इंडिया लिमिटेड का अप्रैल-जून तिमाही में शुद्ध लाभ 6.9 प्रतिशत बढ़कर 746.60 करोड़ रुपये हो गया।
नेस्ले इंडिया ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि कंपनी का पिछले साल अप्रैल-जून तिमाही में शुद्ध लाभ 698.34 करोड़ रुपये रहा था।
Advertisement
समीक्षाधीन तिमाही में नेस्ले इंडिया की उत्पादों की बिक्री से आय 3.75 प्रतिशत बढ़कर 4,792.97 करोड़ रुपये हो गई। पिछले वर्ष इसी तिमाही में यह 4,619.50 करोड़ रुपये थी। अप्रैल-जून तिमाही में कुल व्यय 2.7 प्रतिशत बढ़कर 3,844.01 करोड़ रुपये हो गया।
कंपनी के पास मैगी, किटकैट और नेस्कैफे जैसे लोकप्रिय ब्रांड का स्वामित्व है।
Advertisement
नेस्ले को समीक्षाधीन तिमाही में बाजार में कम खपत वृद्धि के कारण चुनौतीपूर्ण माहौल का सामना करना पड़ा।
नेस्ले इंडिया के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक सुरेश नारायणन ने कहा, ‘‘ कम खपत वृद्धि, निरंतर खाद्य मुद्रास्फीति तथा अस्थिर वस्तु कीमतों जैसी बाह्य चुनौतियों के बावजूद हमने अपने सभी उत्पाद समूहों में वृद्धि दर्ज की है।’’
Advertisement
उन्होंने कहा, ‘‘ हमारे शीर्ष 12 ब्रांड में से पांच की वृद्धि दोहरे अंक में हुई।’’
अप्रैल-जून तिमाही में नेस्ले इंडिया की घरेलू बिक्री 4.24 प्रतिशत बढ़कर 4,608.50 करोड़ रुपये हो गई, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 4,420.77 करोड़ रुपये थी। इसकी कुल आय 3.64 प्रतिशत बढ़कर 4,853.07 करोड़ रुपये हो गई।
Advertisement
14:39 IST, July 25th 2024