Download the all-new Republic app:

Published 14:36 IST, October 21st 2024

उपग्रह संचार संपर्क से वंचित क्षेत्रों को जोड़ने का ‘जादुई हथियार’: सुनील मित्तल

भारती एयरटेल के चेयरमैन सुनील मित्तल ने सोमवार को कहा कि उपग्रह संचार संपर्क से वंचित दूरदराज के क्षेत्रों को जोड़ने का एक ‘जादुई हथियार’ है।

Follow: Google News Icon
×

Share


सुनील मित्तल | Image: X

भारती एयरटेल के चेयरमैन सुनील मित्तल ने सोमवार को कहा कि उपग्रह संचार संपर्क से वंचित दूरदराज के क्षेत्रों को जोड़ने का एक ‘जादुई हथियार’ है।

उन्होंने कहा कि कंपनियों के पास अब उपग्रह संपर्क का लाभ उठाकर उन दूरदराज क्षेत्रों को जोड़ने का नया तथा बेहतरीन अवसर है, जहां अभी तक संपर्क या कनेक्टिविटी नहीं पहुंची है।

राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित ‘एनडीटीवी वर्ल्ड समिट’ में मित्तल ने कहा कि दुनिया में करीब दो अरब लोग अब भी इंटरनेट से वंचित हैं और भारतीय संदर्भ में भी ऐसे क्षेत्र हैं... जैसे रेगिस्तान, जंगल, समुद्र तट के बड़े हिस्से जहां न तो मोबाइल संपर्क और न ही फाइबर संभव है।

मित्तल ने कहा, ‘‘ उन क्षेत्रों के लिए आपको उपग्रह संचार की आवश्यकता है, और मेरे मानना है कि यह हमारे लिए, मोबाइल संचालकों या दूरसंचार संचालकों के लिए नए अवसरों का एक बड़ा स्रोत है। इससे हम इसे एक साथ लाकर उन क्षेत्रों को जोड़ सकते हैं जो अब भी पीछे रह गए हैं।’’

उन्होंने कहा कि भारत की करीब पांच प्रतिशत आबादी इंटरनेट संपर्क से वंचित है .. इसके लिए उपग्रह ही एकमात्र समाधान है।

मित्तल ने कहा, ‘‘ भारत अपनी 95 प्रतिशत आबादी को बहुत उच्च गुणवत्ता वाला ‘सिग्नल’ प्रदान करता है, लेकिन अब भी देश में पांच प्रतिशत लोग ऐसे हैं जिन्हें इंटरनेट नहीं मिलता है। वे देश के 25 प्रतिशत क्षेत्र में रहते हैं। इसलिए यह बहुत बड़ा क्षेत्र है, जिसकी आबादी बहुत कम है। इसे जोड़ने का एकमात्र तरीका उपग्रह है।’’

ये भी पढ़ेंः CM योगी का बड़ा ऐलान, बढ़ गया यूपी पुलिस का भत्ता बढ़ा, पुलिसकर्मियों के लिये कई घोषणाएं

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 14:36 IST, October 21st 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.