Download the all-new Republic app:

Published 13:58 IST, September 16th 2024

JSW MG Motor 'एक्सेसिबल लग्जरी' खंड में उतरेगी, नई खुदरा श्रृंखला करेगी स्थापित

JSW MG Motor: जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर 'एक्सेसिबल लग्जरी' खंड में उतरकर नयी खुदरा श्रृंखला स्थापित करेगी।

Follow: Google News Icon
×

Share


जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया | Image: Unsplash

JSW MG Motor: जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया अगले दो वर्षों में चार नयी ऊर्जा वाले वाहन पेश करने की योजना के साथ 'एक्सेसिबल लग्जरी' खंड में प्रवेश करेगी।

कंपनी के मुख्य विकास अधिकारी गौरव गुप्ता ने बताया कि इसके लिए एक नयी खुदरा श्रृंखला 'एमजी सेलेक्ट' की स्थापना की जा रही है।

'एक्सेसिबल लग्जरी' में ऐसे उच्च गुणवत्ता वाले उत्पाद आते हैं, जो कीमत के लिहाज से सामान्य उत्पादों और अत्यधिक महंगे उत्पादों के बीच में होते हैं।

कंपनी की योजना पहले साल में भारत के 12 शहरों में विशेष अनुभव वाले केंद्र स्थापित करने की है।

गुप्ता ने यहां पीटीआई को बताया, 'एमजी सेलेक्ट के साथ हम अगले दो वर्षों में चार नये उत्पाद लाएंगे।'

उन्होंने कहा, ''हम नये मंच और उत्पाद लाएंगे और ये नयी ऊर्जा वाहनों (एनईवी) के मंच होंगे। इसलिए, इसमें प्लग-इन हाइब्रिड, हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक वाहन होंगे।''

उन्होंने स्पष्ट किया कि एमजी सेलेक्ट पूरी तरह से ईवी श्रृंखला नहीं है।

ये भी पढ़ें: Chhattisgarh: गणेश पंडाल में तेज संगीत को लेकर विवाद के बाद एक शख्स ने की आत्महत्या

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 13:58 IST, September 16th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.