Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 22:58 IST, August 27th 2024

भारतीय मूल के केवन पारेख एप्पल के नए सीएफओ नियुक्त

आईफोन विनिर्माता एप्पल ने भारतीय मूल के केवन पारेख को अपना नया मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) नियुक्त किया है।

Indian-origin Kevan Parekh appointed as Apple's new CFO | Image: @IndianTechGuide/X

आईफोन विनिर्माता एप्पल ने भारतीय मूल के केवन पारेख को अपना नया मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) नियुक्त किया है। एप्पल का यह निर्णय दर्शाता है कि वैश्विक कंपनियों में भारतीय मूल के अधिकारियों का दबदबा लगातार बढ़ रहा है। 52 वर्षीय पारेख एप्पल के दिग्गज लुका मेस्त्री से कमान संभालेंगे, जो एक जनवरी, 2025 को अपनी भूमिका से हट जाएंगे।

हालांकि मेस्त्री एप्पल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) टिम कुक को रिपोर्ट करते हुए सूचना प्रणाली और प्रौद्योगिकी, सूचना सुरक्षा और रियल एस्टेट और विकास सहित कॉरपोरेट सेवा टीमों की अगुवाई करना जारी रखेंगे।

एप्पल ने बयान में कहा, ‘‘योजनाबद्ध उत्तराधिकार के हिस्से के रूप में, एप्पल के वित्तीय योजना और विश्लेषण के उपाध्यक्ष केवन पारेख अब सीएफओ बनेंगे और कार्यकारी टीम का हिस्सा होंगे।’’

इस नियुक्ति पर एप्पल के सीईओ कुक ने कहा कि पारेख की निर्णय लेने की क्षमता और वित्तीय प्रतिभा उन्हें एप्पल का अगला सीएफओ बनने के लिए सही विकल्प बनाती है।

इसे भी पढ़ें: नेशनल इंफ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट का IPO के लिए SEBI के पास मसौदा पत्र दाखिल

Updated 22:58 IST, August 27th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.