Published 13:17 IST, November 20th 2024

Real Estate: एम्मार इंडिया गुरुग्राम में नई आवासीय परियोजना पर 1000 करोड़ रुपये का करेगी निवेश

रियल एस्टेट कंपनी एम्मार इंडिया प्रीमियम आवासीय संपत्तियों की मजबूत मांग के बीच गुरुग्राम में एक नई लक्जरी आवास परियोजना के निर्माण के लिए करीब 1,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

गुरुग्राम में एम्मार इंडिया करेगी 1000 करोड़ का निवेश | Image: republic
Advertisement

रियल एस्टेट कंपनी एम्मार इंडिया प्रीमियम आवासीय संपत्तियों की मजबूत मांग के बीच गुरुग्राम में एक नई लक्जरी आवास परियोजना के निर्माण के लिए करीब 1,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कंपनी ने गुरुग्राम के सेक्टर 62 स्थित गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड पर नई परियोजना ‘अमरिस’ पेश की है।

एम्मार इंडिया के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) कल्याण चक्रवर्ती ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ हमने गुरुग्राम में एक नई आवासीय परियोजना शुरू की है। हमें ग्राहकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है।’’ उन्होंने कहा कि कंपनी 6.2 एकड़ की इस परियोजना में 15 लाख वर्ग फुट की विकास क्षमता है। इसमें कंपनी 522 अपार्टमेंट बनाएगी।

Advertisement

एम्मार इंडिया की नई प्रोजेक्ट

परियोजना लागत के बारे में पूछे जाने पर चक्रवर्ती ने कहा कि भूमि लागत के अलावा यह करीब 1,000 करोड़ रुपये होगी। उन्होंने कहा कि इस परियोजना की राजस्व क्षमता करीब 2,500 करोड़ रुपये है। यह परियोजना अगले पांच वर्षों में पूरी हो जाएगी।

एम्मार इंडिया दुबई स्थित एम्मार समूह का हिस्सा है। एम्मार इंडिया के पास दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर), मोहाली, लखनऊ, इंदौर और जयपुर में आवासीय तथा वाणिज्यिक स्थानों का मजबूत खंड है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: Work From Home: दिल्ली सरकार के 50% कर्मचारी करेंगे घर से काम

 

Advertisement

13:17 IST, November 20th 2024