पब्लिश्ड 23:46 IST, August 30th 2024
चालू वित्त वर्ष में अर्थव्यवस्था 6.5-7 प्रतिशत की वृद्धि के लिए तैयार: मुख्य आर्थिक सलाहकार
कृषि क्षेत्र की वृद्धि के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि बहुत कम मानसून उपखंडों में कमी आई है और अधिकांश उपखंडों में सामान्य वर्षा हुई है।
- बिज़नेस न्यूज़
- 2 min read
नयी दिल्ली। मुख्य आर्थिक सलाहकार (सीईए) वी. अनंत नागेश्वरन ने शुक्रवार को कहा कि भले ही देश के जीडीपी की वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 15 महीने के निचले स्तर 6.7 प्रतिशत पर आ गई हो लेकिन भारतीय अर्थव्यवस्था 2024-25 में 6.5-7 प्रतिशत की वृद्धि दर हासिल करने की राह पर है। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, जून तिमाही में जीडीपी की वृद्धि दर घटकर 6.7 प्रतिशत रह गई है। इसका मुख्य कारण कृषि उत्पादन में सुस्ती है, जो 2023-24 की अप्रैल-जून तिमाही के 3.7 प्रतिशत से घटकर दो प्रतिशत रह गई।
कृषि क्षेत्र की वृद्धि के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि बहुत कम मानसून उपखंडों में कमी आई है और अधिकांश उपखंडों में सामान्य वर्षा हुई है। खरीफ की बुवाई पिछले साल से ज़्यादा है। सीईए ने कहा, 'मुझे लगता है कि जैसे-जैसे हम वित्त वर्ष में आगे बढ़ेंगे, कृषि और संबद्ध क्षेत्रों की वृद्धि दर में उछाल आएगा।'ग्रामीण उपभोग वास्तव में स्थिर हो गया है तथा इसमें सुधार हुआ है, तथा अच्छे मानसून से आगामी तिमाहियों में ग्रामीण तथा समग्र मांग को और बढ़ावा मिलेगा।
उन्होंने कहा, 'जहां तक परिदृश्य का सवाल है, वृद्धि की गति मजबूत बनी हुई है। चुनाव और सरकारी खर्च में कमी के कारण पहली तिमाही में सुस्ती की आशंका थी... मानसून में अच्छी प्रगति हुई है, कॉरपोरेट और बैंकों का बही-खाता अच्छी स्थिति में हैं।' उन्होंने कहा कि बजट निरंतर अच्छी गति को और बढ़ावा देता है, विशेष रूप से रोजगार, उत्पादन, कौशल, कृषि, एमएसएमई क्षेत्र और मध्यम अवधि में ऊर्जा सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित करता है।
उन्होंने कहा कि ऐसे में भारतीय अर्थव्यवस्था 6.5-7 प्रतिशत की वृद्धि दर की उम्मीद कर सकती है और यदि पिछले दशक में किए गए संरचनात्मक सुधारों को आने वाले वर्षों में और आगे बढ़ाया जाता है तो यह निरंतर आधार पर सात प्रतिशत से अधिक की दर से बढ़ सकती है। उन्होंने विश्वास जताया कि वृद्धि की गति मजबूत बनी हुई है और चालू वित्त वर्ष के लिए 6.5-7 प्रतिशत की वृद्धि दर बहुत यथार्थवादी है।
अपडेटेड 23:46 IST, August 30th 2024