Download the all-new Republic app:

Published 20:28 IST, December 3rd 2024

ट्रेडमार्क विवाद के समाधान के लिए इंडिगो के साथ चर्चा जारीः महिंद्रा

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने कहा कि उसका ट्रेडमार्क 'बीई 6ई' इंडिगो के '6ई' से अलग है जिससे ग्राहकों के मन में किसी भी तरह के भ्रम की स्थिति नहीं रहती है।

Follow: Google News Icon
×

Share


Indigo and M&M | Image: Mahindra and Indigo
Advertisement

वाहन विनिर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा ने मंगलवार को कहा कि वह अपने नए इलेक्ट्रिक मॉडल के नाम में '6ई' के इस्तेमाल से उत्पन्न ट्रेडमार्क विवाद के सौहार्दपूर्ण समाधान के लिए इंडिगो एयरलाइन के साथ चर्चा कर रही है। महिंद्रा ने हाल ही में दो इलेक्ट्रिक वाहन- बीई 6ई और एक्सईवी 9ई को पेश किया है। लेकिन इंडिगो एयरलाइन का संचालन करने वाली कंपनी इंटरग्लोब एविएशन का कहना है कि यह एयरलाइन के डिजाइनर कोड 6ई का उल्लंघन करता है।

हालांकि महिंद्रा एंड महिंद्रा ने कहा कि उसका ट्रेडमार्क 'बीई 6ई' इंडिगो के '6ई' से अलग है जिससे ग्राहकों के मन में किसी भी तरह के भ्रम की स्थिति नहीं रहती है।

Advertisement

घरेलू वाहन कंपनी ने एक बयान में कहा, "हमने सद्भावना के उल्लंघन से जुड़ी इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड की चिंताओं को ध्यान में रखा है और हमारा ऐसा कोई इरादा नहीं था। हम सौहार्दपूर्ण समाधान खोजने के लिए उनके साथ चर्चा कर रहे हैं।"

रिपोर्ट के मुताबिक, इंटरग्लोब एविएशन ने '6ई' के इस्तेमाल को लेकर वाहन कंपनी पर ट्रेडमार्क उल्लंघन का मुकदमा दायर किया है। उसने महिंद्रा के ट्रेडमार्क को चुनौती देते हुए अदालत के बौद्धिक संपदा प्रभाग से राहत की मांग की है।

Advertisement

हालांकि महिंद्रा ने दावा किया कि उसने अपने इलेक्ट्रिक एसयूवी 'बीई 6ई' के लिए ट्रेडमार्क पंजीकरण का आवेदन किया है जो कि इंडिगो के 6ई से मौलिक रूप से अलग है जिससे भ्रम की कोई भी संभावना नहीं रहती है। इस पर इंडिगो की तरफ से फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं आई है।

इसे भी पढ़ें: सर्राफा बाजार में 200 रुपये टूटा सोना, चांदी भी 2,200 रुपये लुढ़की

Advertisement

Updated 20:28 IST, December 3rd 2024