Download the all-new Republic app:

Published 10:58 IST, September 30th 2024

अशनीर ग्रोवर किसी भी रूप में भारतपे कंपनी से नहीं जुड़ेंगे: भारतपे

BharatPe: भारतपे कंपनी ने बयान जारी कर कहा है कि कंपनी के पूर्व सह-संस्थापक अशनीर ग्रोवर किसी भी रूप में भारतपे से नहीं जुड़ेंगे।

Follow: Google News Icon
×

Share


अशनीर ग्रोवर | Image: ANI

BharatPe: वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनी भारतपे ने सोमवार को कहा कि उसके पूर्व सह-संस्थापक अशनीर ग्रोवर किसी भी रूप में कंपनी से नहीं जुड़ेंगे और न ही उनके पास कंपनी के कोई शेयर होंगे।

ग्रोवर को मार्च 2022 में कंपनी के निदेशक मंडल ने भारतपे के प्रबंध निदेशक के पद से हटा दिया गया था। तब से, दोनों पक्ष लगातार कानूनी लड़ाई लड़ रहे थे।

भारतपे ने बयान में कहा, ‘‘ भारतपे ने अपने पूर्व सह-संस्थापक अशनीर ग्रोवर के साथ एक निश्चित समझौता किया है। समझौते के तहत ग्रोवर किसी भी क्षमता में भारतपे से नहीं जुड़ेंगे और न ही उनके पास कंपनी के कोई शेयर होंगे।’’

समझौते के बाद, ग्रोवर के कुछ शेयर कंपनी के लाभ के लिए ‘रेसिलिएंट ग्रोथ ट्रस्ट’ को हस्तांतरित कर दिए जाएंगे और उनके शेष शेयरों का प्रबंधन उनके पारिवारिक न्यास द्वारा किया जाएगा।

बयान में कहा गया, ‘‘ दोनों पक्षों ने दायर मामलों को आगे न बढ़ाने का फैसला किया है। हम ग्रोवर को शुभकामनाएं देते हैं। भारतपे अपने व्यापारियों और ग्राहकों को उद्योग-अग्रणी समाधान प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित करना जारी रखेगा...’’

ये भी पढ़ें: घरेलू बाजारों सेंसेक्स और निफ्टी में शुरुआती कारोबार में गिरावट, इतने अंक लुढ़का

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 10:58 IST, September 30th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.