Published 15:30 IST, November 12th 2024
अमूल दूध पीता है अमेरिका... भारत से शुरू हुआ सफर US तक पहुंचेगा? जयेन मेहता ने दिया जवाब
Republic Economics Summit: जयेन मेहता ने कहा कि पिछले 77 वर्षों से न केवल भारत बल्कि दुनियाभर के उपभोक्ताओं तक 'भारत का स्वाद' पहुंचाने की प्रयास जारी है।
Advertisement
Republic Economics Summit : रिपब्लिक इकोनॉमिक्स समिट में गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन संघ लिमिटेड में प्रबंध निदेशक के रूप में कार्य करने वाले जयेन मेहता (Jayen Mehta) ने शिरकत की। अमूल (Amul) एक ऐसा मिल्क प्रोडक्ट है जिसके बारे में भारत के बच्चे-बच्चे को पता है। जयेन मेहता ने रिपब्लिक के मंच से बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि अमूल इकलौती ऐसी मिल्क कंपनी होगी जो पैनइंडिया मार्केट में कमाल दिखाएगी।
जब रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के एंकर ने पूछा कि क्या अमेरिका में जब अमूल लॉन्च होगा तो इसका एड 'अमूल दूध पीता है इंडिया होगा?' इसका जवाब देते हुए जयेन मेहता ने कहा कि हां ऐसा हो सकता है। उन्होंने आगे कहा कि अमूल पिछले 77 वर्षों से न केवल भारत में बल्कि दुनिया भर के उपभोक्ताओं तक 'भारत का स्वाद' पहुंचाने के लिए कई प्रयास कर रहा है। हम पिछले कई दशकों से 50 से अधिक देशों को निर्यात कर रहे हैं।
Advertisement
अमूल कंपनी के MD जयेन मेहता ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि अगले कुछ वर्षों में, अमूल एकमात्र अखिल अमेरिकी दूध ब्रांड होगा। उन्होंने कहा, ''यदि आप अमूल उत्पाद पर 100 रुपये खर्च करते हैं, तो 85 रुपये किसानों के पास वापस चले जाते हैं। हमारी एक-तिहाई से अधिक ग्राम सहकारी समितियाँ 100 प्रतिशत महिला-स्वामित्व वाली, महिला-संचालित और महिला-प्रबंधित हैं।
15:22 IST, November 12th 2024