Published 06:53 IST, September 1st 2024
त्योहारी सीजन में महंगाई का झटका, लगातार दूसरे महीने बढ़े LPG सिलेंडर के दाम... जानिए नई कीमत
इससे पहले अगस्त महीने में भी सिलेंडर की कीमत बढ़ी थीं। वहीं जुलाई में 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम घटाए गए थे।
LPG Price Hike: सितंबर महीने के पहले दिन यानी एक सितंबर को महंगाई का झटका लगा है। एलपीजी सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी हुई है। तेल विपणन कंपनिचयों ने सिलेंडर के दाम में बदलाव किया है। हालांकि यह बढ़ोतरी कमर्शियल गैस सिलेंडर में हुई है। घरेलू LPG सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
इंडियन ऑयल कंपनी (IOCL) की वेबसाइट के मुताबिक कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में की गई बढ़ोतरी आज से लागू हो गई है। कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 39 रुपये का इजाफा किय गया। इसके साथ ही दिल्ली में कमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम बढ़कर 1691.50 रुपये हो गए है, जिसकी कीमत पहले 1652.50 रुपये का थीं।
मुंबई-कोलकाता में क्या हुए रेट?
बात मुंबई की करें तो यहां 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1605 रुपये से बढ़कर 1644 रुपये हो गई है। कोलकाता में सिलेंडर के दाम जो पहले 1764.50 रुपये थे, वो बढ़कर 1802.50 रुपये हो गई। वहीं चेन्नई में कीमत 1817 रुपये से बढ़कर 1855 रुपये हो गई।
अगस्त में भी हुई थी बढ़ोतरी
बता दें कि लगातार दूसरे महीने कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी की गई है। इससे पहले अगस्त महीने में भी सिलेंडर की कीमत बढ़ी थीं। तब कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर 8.50 रुपये महंगा हुआ था। वहीं जुलाई में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम घटाए गए थे। तब ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमतें 30 रुपये तक कम की थीं।
घरेलू गैस सिलेंडर के दाम
घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों की बात करें तो इसमें इस महीने कोई भी बदलाव नहीं हुआ है। यह अपने पुराने दाम पर ही मिलेगा। दिल्ली में 14.2 किलो वाला घरेलू LPG सिलेंडर की कीमत 803 रुपये है। कोलकाता में इसके दाम 829 रुपये और मुंबई में 802.50 रुपये और चेन्नई में 818.50 रुपये में मिल रहा है।
Updated 06:53 IST, September 1st 2024