अपडेटेड 7 May 2025 at 13:05 IST

Operation Sindoor:'ओसामा बिन लादेन एबटाबाद में...',झूठ बोल रहे पाकिस्तानी मंत्री तरार की महिला पत्रकार ने की बोलती बंद, VIDEO

पाकिस्तान के सूचना मंत्री अताउल्लाह तराड़ विदेशी समाचार चैनल को दिए इंटरव्यू में एयरस्ट्राइक को लेकर झूठे दावे करने लगे, जिस पर एंकर ने उनको आईना दिखा दिया।

anchor shut down pakistan minister
anchor shut down pakistan minister | Image: X

Operation Sindoor: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की जवाबी कार्रवाई से पाकिस्तान में हड़कंप मचा है। भारतीय सेना के 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान में घुसकर 9 आतंकी ठिकानों को तहस-नहस कर दिया गया। इसके बाद भी पड़ोसी मुल्क अपनी हरकतों से बाज आने का नाम नहीं ले रहा। पहले बार-बार परमाणु युद्ध की गीदड़भभकी देने वाला पाकिस्तान अब ऑपरेशन सिंदूर पर झूठ फैलाने और भारत के खिलाफ जहर उगलने का काम कर रहा है।

पाकिस्तान के सूचना मंत्री अताउल्लाह तराड़ विदेशी समाचार चैनल को दिए इंटरव्यू में एयरस्ट्राइक को लेकर झूठे दावे करने लगे, जिस पर एंकर ने उनको आईना दिखा दिया।

झूठ फैला रहे थे पाकिस्तानी मंत्री, उल्टा पड़ गया दांव

स्काई न्यूज को दिए गए इंटरव्यू में पाकिस्तानी मंत्री ने एयरस्ट्राइक में आम नागरिकों को निशाना बनाना का झूठा दावा किया, जिस पर एंकर ने उन्हें जवाब देते हुए कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों ने कहा है कि 9 आतंकी ठिकानों को टारगेट किया है। उन्होंने किसी भी सैन्य प्रतिष्ठान को निशाना नहीं बनाया गया, केवल आतंकी ठिकानों पर हमले हुए हैं।

इस पर मंत्री अताउल्लाह तराड़ ने तो यह तक कह दिया कि पाकिस्तान में कोई आतंकी शिविर ही नहीं है। वो पाकिस्तान को ही आतंकवाद से पीड़ित होने का दिखावा करने लगे। मंत्री ने कहा कि हम अपने पश्चिमी सीमा में आतंकवाद से लड़ रहे हैं। पाकिस्तान आतंक के खिलाफ फ्रंटलाइन स्टेट है। आतंकवाद के खिलाफ जंग में 90,000 जानें गंवाई हैं। उल्टा वो भारत पर ही आतंकवाद को स्पॉन्स करने का आरोप लगाते लगे।

Advertisement

एंकर ने पाकिस्तानी रक्षा मंत्री का बयान दिलाया याद

इसके बाद एंकर ने उनके दावे की पोल खोलते हुए पाकिस्तानी रक्षा मंत्री के हफ्ते भर पहले उनके शो में ही दिया बयान मंत्री को याद दिला दिया। एंकर ने उन्हें जवाब देते हुए खुद पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने उनके शो में स्वीकार किया था कि पाकिस्तान ने दशकों तक आतंकी गुटों को समर्थन, फंडिंग और उन्हें ट्रेनिंग दी है। 2018 में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान की सैन्य सहायता यह कहकर बंद कर दी थी कि पाकिस्तान आतंकियों को पनाह दे रहा है। ऐसे में उनका यह कहना कि पाकिस्तान में कोई आतंकी कैंप नहीं है, ये आपके ही नेताओं पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ और पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो के बयानों के विपरीत जाता है।"

'ओसामा भी एबटाबाद में पाया गया था'

एंकर के इस जवाब पर पाकिस्तानी मंत्री अताउल्लाह तराड़ ने कहा कि जो उनके रक्षा मंत्री ने कहा, उनका मतलब मेरा मानना है कि गलत समझा गया। 9/11 हमले के बाद हालात बदले हैं। पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ लड़ रहा था। इस दौरान मंत्री ने एंकर को पाकिस्तान आने का मंत्री निमंत्रण भी दे दिया। जिस पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि मैंने पाकिस्तान का दौरा किया है। हम जानते हैं कि ओसामा बिन लादेन भी पाकिस्तान के एबटाबाद में ही पाया गया था।

Advertisement

एंकर ने यह भी कहा कि पाकिस्तान की सरकार की ओर से पहले भी भारत पर इस तरह के आरोप लगाए हैं, लेकिन दुनिया को कभी आप अपने दावों से संतुष्ट नहीं कर पाए। क्या ये सिर्फ प्रोपेगैंडा नहीं है? जिस पर तराड़ ने कहा कि भारत लगातार हमारी संप्रभुता का उल्लंघन कर रहा है। वो खुद को जज समझता है। हमें भी जवाब देने का पूरा अधिकार है।

'हम जांच के लिए तैयार थे, भारत ने सीधा हमला कर दिया'

पाकिस्तानी मंत्री से एंकर ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर भी सवाल किया। उन्होंने पूछा कि भारत ने इस हमले के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया। हमले की जिम्मेदारी ‘द रेसिस्टेंस फ्रंट’ नामक समूह ने ली, जिसे लश्कर का सहयोगी संगठन माना जाता है। इस पर पाकिस्तानी मंत्री ने कहा कि भारत के पास इन आरोपों के कोई सबूत नहीं है। जांच के लिए हम तैयार थे। भारत ने जांच से इनकार करते हुए सीधे हमला कर दिया।

यह भी पढ़ें: Operation Sindooor: भारत ने पाकिस्तान में घुसकर मारा...सर्जिकल स्ट्राइक और 2019 के एयर स्ट्राइक से कितना अलग है ऑपरेशन सिंदूर

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 7 May 2025 at 13:05 IST