Advertisement

Updated May 2nd, 2024 at 19:52 IST

'सर्वे के नाम पर स्कीम से जुड़ा पंजीकरण कराना बंद करें,' लोकसभा चुनाव के बीच EC की एडवाइजरी

EC Advisory Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव के बीच चुनाव आयोग ने सभी राजनीतिक दलों के लिए एडवाइजरी जारी की है।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Kunal Verma
Election Commission of India
Election Commission of India | Image:PTI/ Representational
Advertisement

EC Advisory Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव के बीच चुनाव आयोग ने सभी राजनीतिक दलों के लिए एडवाइजरी जारी की है। चुनाव आयोग ने कहा है कि सर्वे के नाम पर चुनाव के बाद के स्कीम से जुड़ा पंजीकरण कराना बंद करें।

आपको बता दें कि आयोग ने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को वैधानिक प्रावधानों के तहत ऐसे किसी भी विज्ञापन के खिलाफ उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

Advertisement

निर्वाचन आयोग ने पंजाब में 15 व्यय पर्यवेक्षक नियुक्त किए

निर्वाचन आयोग ने पंजाब के लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए बृहस्पतिवार को व्यय पर्यवेक्षक नियुक्ति किए ताकि सुनिश्चित किया जा सके कि राजनीतिक दल प्रचार के दौरान तय व्यय सीमा का अनुपालन करें। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

Advertisement

अधिकारियों ने बताया कि इन 15 व्यय पर्यवेक्षकों को चुनाव प्रचार के दौरान उम्मीदवारों और राजनीतिक दलों के खर्च पर नजर रखने और यह सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी दी गई है कि प्रत्याशी तय सीमा में ही धन व्यय करें।

पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) सिविन सी. ने बताया कि हर्षद एस वेंगुरलेकर को गुरदासपुर का पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। इसी तरह बी.गणेश सुधाकर को अमृतसर का, अनुराग त्रिपाठी को खडूर साहिब का, माधव देशमुख को जालंधर (सुरक्षित) का और पवन कुमार खेतान को होशियारपुर का व्यय पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।

Advertisement

उन्होंने बताया कि शिल्पी सिन्हा आनंदपुर साहिब की, पंकज कुमार और चेतन डी कलमकार लुधियाना के और अखिलेश कुमार यादव एवं नंदिनी आर नायर बठिंडा निर्वाचन क्षेत्र की व्यय पर्यवेक्षक होंगी।

सीईओ ने बताया कि आनंद कुमर को फतेहगढ़ साहिब का, मनीष कुमार को फरीदकोट का, नगेंद्र यादव को फिरोजपुर का, अमित संजय गौरव को संगरूर का और मीतू अग्रवाल को पटियाला का व्यय पर्यवेक्षक बनाया गया है। उन्होंने बताया कि पंजाब की 13 लोकसभा सीट के लिए एक जून को मतदान होगा।

Advertisement

(PTI इनपुट के साथ)

ये भी पढ़ेंः संदेशखालि मामले में कलकत्ता हाईकोर्ट सीबीआई जांच से संतुष्ट, NHRC को पक्ष बनने की अनुमति दी

Advertisement

Published May 2nd, 2024 at 16:37 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo